समान्य ज्ञान की इस पोस्ट में हम Rajasthan Rpsc GK Questions for all Competitive Exam, Rajasthan GK एवं झीलें इन हिंदी Rajasthan River Gk in Hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी और नोट्स प्राप्त करेंगे ये पोस्ट आगामी Exam REET, RAS, NET, RPSC, SSC, india gk के दृस्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है
Rajasthan ki Nadiya Important Question नदियाँ
1.निम्नलिखित नदियों में से राजस्थान में कौनसी रुण्डित
सरिता' कहलाती है?
(1) वाकल
(2) खारी
(3) बाणगंगा
(4) कोठारी (3)
2.वह नदी जो राजस्थान में दक्षिण से प्रवेश करने के
उपरान्त पश्चिम की ओर बहती हुई पुनः दक्षिण की ओर मुड़ जाती है
(1) माही
(2) काली सिंध
(3) चम्बल
(4) लूनी (1)
3.बिजराल की पहाड़ियों से निकलने वाली खारी नदी निम्नलिखित में से किस अपवाह तंत्र
का भाग है?
(1) बंगाल की खाड़ी
(2) अरब सागरीय
(3) अनिश्चित अपवाह
(4) आन्तरिक अपवाह
(1)
4.अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से राजस्थान को नदी प्रणालियों
का सही अवरोही क्रम है (1) बनास, लूनी, चम्बल, माही
(2) बनास, चम्बल, लूनी, माही
(3) चम्बल, लूनी,
बनास, माही
(4) चबल, लूनी, माही, बमाह (1)
5.निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं हैं?
नदी सहायक
(1) माही - जाखम
(2) लूनी -सुखड़ी
(3) बनास -मेज
(4) चंबल -पार्वती (3)
व्याख्या- मेज नदी चम्बल नदी की सहायक है।
6.अनास,एराव व सोम जिस नदी की सहायक नदियां हैं-
(1) माही
(2) बनास
(3) साबरमती
(4) काली सिंध (1)
7.कोसी एवं कालीसिन्ध नदियाँ जिस प्रवाह-तंत्र से
जुड़ी हैं, वह है-
(1) सिन्ध नदी
(2) आन्तरिक प्रवाह
( 3 ) ब्रह्मपुत्र
नदी
(4) गंगा नदी (4)
8.रणकपुर जैन मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है?
(1) माही
(2) गंभीरी
(3) बेड़च
(4) मथाई (4)
व्याख्या-सन् 1439 ई. में निर्मित रणकपुर जैन मंदिर पाली
जिले में हैं। मंदिर का उत्कृष्ट वास्तुशिल्प कुम्भाकालीन शिल्पकला का अद्भूत नमूना
है।
9.किस नदी पर ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर के अधीन 'हेंगिंग
ब्रिज' बनाया गया है?
(1) बनास
(2) चम्बल
(3) कालीसिंध
(4) लूणी (2)
व्याख्या - 29 अगस्त, 2017 को इस हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कर दिया गया है। अब यह परिवहन हेतु चालू हो
गया है।
10.'कांठल की गंगा' और 'कामधेनु' के नाम से प्रसिद्ध
नदियों के लिए सही सुमेलित युग्म कौन-सा है?
(1) बनास और काली
सिंध
(2) लूणी और परवन
(3) जोजरी और बाण
गंगा
(4) माही और चम्बल
(4)
11.निम्न में से किस
जिले से चम्बल नदी नहीं गुजरती है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) कोटा
(3) झालावाड़
(4) धौलपुर (3)
12.बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कौन-सी है?
(1) घग्घर
(2) कंकाती
(3) खारी
(4) उक्त कोई नहीं
(4)
व्याख्या- बीकानेर एवं चुरू जिलों में कोई नदी नहीं बहती
है। -
13.मानसी वाकल नदी का उद्गम स्थल है-
(1) फुलवारी की नाल
अभयारण्य
(2) मध्यप्रदेश की
विंध्याचल पहाड़ी
(3) गोगुंदा की पहाड़ियाँ
(उदयपुर)
(4) अरावली पर्वत
श्रृंखला (3)
14.बाँसवाड़ा जिले में खांदू के निकट कौनसी नदी प्रवेश
करती है ?
(1) माही
(2) साबरमती
(3) सोम
(4) चम्बल (1)
15.राज्य की कौनसी नदी यमुना में मिलती है?
(1) बाणगंगा
(2) जवाई
(3) लूनी
(4) कोई नहीं (1)
16.चन्द्रभागा नदी के किनारे बसा नगर है-
(1) झालवाड़
(2) माध्यमिका
(3) झालरापाटन
(4) बूँदी (3)
17.जवाई नदी लूनी नदी की प्रमुख सहायक नदी है। यह लूनी
नदी में…….. ओर से मिलती है-
(1) दाँयी ओर
(2) बाँई ओर
(3) उत्तर दिशा
(4) उक्त कोई नहीं
(2).
18.वाकल, सेई, हथमति, मेश्वा, वेतरक एवं माजम नदियाँ किस
नदी की सहायक नदियाँ हैं?
(1) पश्चिमी बनास
(2) साबरमती
(3) माही
(4) मानसी (2)
19.कोटा व बाराँ की सीमा बनाकर बहने वाली नदी है-
(1) आहू
(2) कालीसिंध
(3) परवन
(4) पार्वती (2)
20.चम्बल की सहायक निम्न नदियों में से कौनसी नदी सर्वप्रथम
चम्बल में मिलती है?
(1) छोटी कालीसिंध
(2) परवन
(3) कालीसिंध
(4) पार्वती (1)
21.निम्न में से गोगूंदा के पठार से होकर बहने वाली नदी है
(1) चम्बल
(2) गंभीरी
(3) बनास
(4) कोठारी (3)
22.माही नदी का सर्वाधिक जलग्रहण क्षेत्र किस जिले में है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) उदयपुर
(3) बाँसवाड़ा
(4) डूंगरपुर (3)
23.नीचे कुछ नदियों के नाम दिये गये हैं-
(अ) रूपनगढ़ (ब) सूकड़ी
(स) ढील (द) साबी
(य) छापी (र) मेन्था
उपयुक्त में से आन्तरिक
जल प्रवाह प्रणाली की नदी कौनसी है। सही कूट का चुनाव
कीजिए
(1) अ, ब, स, द, य,
र
(2) अ, द, य,र
(3) अ, स, द, र
(4) अ, द, र (4)
व्याख्या- राज्य में आन्तरिक जल प्रवाह प्रणाली वाली नदियाँ
हैं- काँकनी, काँतली, घग्घर, मेन्था, साबी, रूपनगढ़, रूपारैल आदि ।
24.राजस्थान में अरावली
पर्वत श्रृंखला के पूर्व में प्रवाहित होने वाली नदियाँ किस नदी के माध्यम से अपना
जल बंगाल की खाड़ी तक ले जाती है?
(1) नर्मदा
(2) यमुना
(3) महानदी
(4) उक्त सभी
(2).
25.नदी व उसके किनारे पनपी प्राचीन सभ्यताओं के निम्न
युग्मों से असंगत युग्म कौनसा है ?
(1) बेड़च - आहड़ सभ्यता
(2) सरस्वती- सिंधु
सभ्यता
(3) कोठारी - बागोर सभ्यता
(4) काँतली - पाषाणकालीन सभ्यता (4)
व्याख्या- गणेश्वर (नीम का थाना) में काँतली नदी के किनारे
ताम्र युगीन गणेश्वर सभ्यता विकसित हुई थी।
26.राजस्थान राज्य के किस प्रशासनिक संभाग का अपवाह
तन्त्र अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली नदियों का अंश है-
(1) अजमेर
(2) जोधपुर
(3) कोटा
(4) उदयपुर (4)
व्याख्या- उदयपुर संभाग की कुछ नदियाँ बनास, आयड़, गम्भीरी
आदि का पानी बंगाल की खाड़ी में जाता है जबकि पश्चिमी बनास, माही, जाखम, सोम आदि नदियों
का पानी अरब सागर में जाता है।
27.लूणी नदी का उद्गम
होता है
(1) उदयपुर जिले की
दक्षिणी-पश्चिमी अरावली पहाड़ियों से
(2)अजमेर के नागपहाड़
की पहाड़ियों से (3) कालका के समीप हिमालय की शिवालिक पहाड़ियों से
(4) जयपुर जिले की सेवर की पहाड़ियों से (2)
28. राजस्थान में प्रवाहित होने वाली अधिकांश नदियों का उद्गम कहाँ से होता है?
(1) अरावली पर्वत श्रृंखला
(2) विंध्याचल पर्वत
(3) उक्त 1 एवं 2 दोनों
(4) अरावली व सतपुड़ा (3)
29. निम्न नदियों में से बनास की सहायक कौन-कौनसी है?उपर्युक्त कूट का चुनाव करें-
(अ) गम्भीरी
(ब) डाई
(स) मेश्वा
(द) पारवी
(य) मोरेल
(1) ब, य
(2) अ, द, य
(3) अ, ब, य
(4) ब, द, य (1)
व्याख्या- गंभीरी नदी बेड़च की सहायक है, मेश्वा नदी साबरमती की सहायक है तथा पारवी नदी वाकल नदी की सहायक है।
30.राज्य के पश्चिमी रेगिस्तानी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी कौनसी है ?
(1) मोरेन
(2) सेई
(3) सागी
(4) डाई (3)
व्याख्या- यह जालौर में जसवंतपुरा की पहाड़ियों से निकलकर बाड़मेर जिले में लूनी नदी में मिलती है।
31. निम्न में से कौनसी नदी फुलवारी की नाल वन्य जीव अभयारण्य में प्रवाहित होती है?
(1) मानसी
(2) वाकल
(3) सोम
(4) उक्त सभी (4)
32.निम्न में से कौनसी नदी मध्यवर्ती राजस्थान से दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान की ओर
प्रवाहित होती है?
(1) लूनी
(2) साबरमती
(3) काँकनी
(4)खारी (1)
व्याख्या- लूनी राज्य के मध्यवर्ती भाग अजमेर के पास से
निकलकर पाली-बाड़मेर-जालौर (दक्षिण पश्चिमी भाग) प्रवाहित होकर गुजरात में कच्छ के
रन में विलुप्त होती है।
33.जवाई नदी पर जवाई
बाँध किस स्थान पर बना हुआ है?
(1) बाली, पाली
(2) सुमेरपुर, पाली
(3) जसवंतपुरा, जालौर
(4) सोजत,पाली
(2)
34.निम्न में से कौनसी नदी लूनी नदी की सहायक नहीं है?
(1) सागी
(2) गुहिया
(3) जोजड़ी
(4) उक्त कोई नहीं
(4)
व्याख्या- ये सभी लूनी नदी की सहायक नदियाँ हैं।
35.अधिकांश मानव सभ्यताओं का नदियों के किनारे पनपने
का क्या कारण था ?
(1) वहाँ नदियों द्वारा
लाई गई उपजाऊ मिट्टी का होना
(2) पानी की उपलब्धता
(3) नदियों का परिवहन
के मार्ग के रूप में प्रयोग
(4)उक्त सभी (4)
36.चंबल नदी के प्रवाह वाले जिलों का प्रारंभ से लेकर
सही क्रम क्या है?
(1) कोटा, चित्तौड़,
बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, धौलपुर
(2)चितौड़,कोटा बूंदी, स. माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर
(3) चित्तौड़ कोटा,
बूंदी, स. माधोपुर, करौली, धौलपुर
(4) कोटा, चित्तौड़
झालावाड़, बूंदी,स.माधोपुर, करौली, धौलपुर (3)
37.राज्य में मिट्टी का अवनालिका अपरदन किस नदी से सर्वाधिक होता है? (1) लूनी
(2) बनास
(3) चम्बल
(4)माही (3)
38.बस्सी तहसील (जयपुर) के चेनपुरा गाँव को पहाड़ियों
से कौनसी नदी निकलती है?
(1)माशी
(2)मोरल
(3)डाई
(4)ढील(2)
39.किस नदी का उद्गम स्थल उदयनाथ की पहाड़ी (थानागाजी,
अलवर) है?
(1)गंभीर
(2) बाणगंगा
(3)गंभीरी
(4)रूपारैल (4)
40.निम्न में से कौनसी नदी अजमेर जिले में प्रवाहित
नहीं होती है?
(1) सागरमती
(2)बनास
(3)साबी
(4)डाई (3)
व्याख्या- साबी नदी जयपुर व अलवर में प्रवाहित होती
41.अजमेर की फॉयसागर झील का निर्माण किस नदी पर हुआ है।
(1) डाई
(2) बाण्डी
(3) मेश्राम
(4) रूपारैल (2)
42.निम्न में से कौनसी नदी झुंझुनूं जिले में प्रवाहित
होती है?
(1) कांतली
(2) काँकनी
(3) मेन्था
(4) लीलड़ी (1)
43.झालावाड़ जिले में उजाड़ नदी पर निर्मित बाँध
कौनसा है?
(1)
पृथ्वीपुरा बाँध
(2) भीमसागर बाँध
(3) रामसागर बांध
(4) प्रतापसागर बाँध
(2)
व्याख्या- यह बाँध खानपुर तहसील के मऊ बोरदा गाँव के समीप बनाया गया है।
3 Comments
👍👍
ReplyDeleteDashrath kumawat
ReplyDeleteHiii
ReplyDelete