राजस्थान में प्रथम एवं प्रमुख व्यक्ति – Rajasthan Me Pratham

इस पोस्ट में आप राजस्थान में प्रथम एवं प्रमुख व्यक्ति – Rajasthan Me Pratham, Raj gk,. के बारे में जानकारी प्राप्त करोगे हमारी ये पोस्ट Rajasthan GK की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है जो की  BSTC, RAJ. POLICE, PATWARI. REET , SI, HIGH COURT, पटवारी राजस्थान पुलिस और RPSC में पूछा जाता है

राजस्थान में प्रथम एवं प्रमुख व्यक्ति – Rajasthan Me Pratham


राजस्थान में प्रथम एवं प्रमुख व्यक्ति – Rajasthan Me Pratham

राजस्थान का प्रथम व एकमात्र महाराज प्रमुख महाराणा भोपाल सिंह ( उदयपुर ) हैं ।
स्वतंत्र राजस्थान का प्रथम राज प्रमुख सवाई मानसिंह को बनाया गया ।
राजस्थान का प्रथम राज्यपाल सरदार गुरूमुख निहाल सिंह
राज्य का प्रथम मुख्य न्यायाधीश कमलकांत वर्मा
राज्य का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष नरोत्तम लाल जोशी
प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष लाल सिंह शेखावत बने । राज्यसभा से मनोनीत होने वाले प्रथम राजस्थानी नारायण सिंह माणकलाव है ।
राजस्थान के प्रथम मुख्य सचिव के. राधाकृष्णन बने ।
राज्य के प्रथम विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता जसवंत सिंह बने ।
राज्य वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कृष्णा कुमार गोयल है ।
राजस्थान लोकसेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष एस के. घोष है ।
प्रथम पुलिस महा निरीक्षण पी बनर्जी है ।
राज्य का प्रथम पुलिस महानिदेशक रघुनाथ सिंह हैं ।
राज्य के प्रथम लोकायुक्त आई. डी. दुआ है ।


Note - राजस्थान में राष्ट्रपति शासन चार बार लागू हुआ1967, 1977, 1980 और 1992

माउंट एवरेस्ट पर चढने वाला प्रथम व्यक्ति सौरभ शेखावत
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, हेग के दो बार मुख्य न्यायाथीश रह चुके व्यक्ति है  डाँ. नगेन्द्र सिंह
जयपुर फुट के निर्माता डॉ. प्रमोद करण सेठी है ।
जगदीश यादव सीकर का वह सैनिक है जो संसद हमले मे शहीद हुआ और इसे मरणोपरान्त अशोक चक्र मिला ।
राजस्थान का प्रथम मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री है ।
राजस्थान का प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल है
राजस्थान का प्रथम कांग्रेसी मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल हैं
राजस्थान का प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री श्री भैरोसिंह शेखावत है


Note - भेरोसिंरु का पैतृक गाँव खाचरियावास ( सीकर ) में है ।

भारत के उपराष्ट्रपति बनने वाले भैरोसिंह शेखावत राजस्थान के प्रथम व्यक्ति है
राजस्थान के सबसे युवा मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया थे ।
मोहनलाल सुखाडिया 38 वर्ष की आयु में मुख्यमंत्री बने ।
राजस्थान में सर्वाधिक समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री मोहनलाल सूखाडिया थे ।
मोहनलाल सुखाडिया ने राजस्थान की बागडोर 17 वर्ष तक संभाली ।
राजस्थान एकीकरण के अंतिम चरण ( सातवें चरण ) के मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया थे ।
राजस्थान के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खां थे ।
राजस्थान का एकमात्र मुख्यमंत्री जिसका पद पर रहते हुए देहान्त हुआ श्री बरकतुल्ला खाँ ( 11 अक्टूबर 1973 को देहान्त )
तीन-तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया, हरिदेव जोशी व भैरोंसिंह शेखावत ।
मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी ( खांदू, बांसवाड़ा ) को राजस्थान का चाणक्य कहा जाता है ।
मुख्यमंत्री श्री जयनारायण व्यास ( जोधपुर ) को शेर-ए-राजस्थान कहा जाता है ।
मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडिया (झालावाड) को आधुनिक राजस्थान के निर्माता के नाम से जाना जाता है ।
मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया ( भूसावर, भरतपुर ) को केन्द्र प्रेषित मुख्यमंत्री के उपनाम से जाना जाता है ।
राजस्थान का प्रथम दलित मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़ियाँ  है ।
मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर ( गुना, मध्यप्रदेश ) को कुशल प्रशासक के उपनाम से जाना जाता हैं ।
मुख्यमंत्री हीरालाल देवपुरा ( केलवाड़ा, कुंभलगढ़, उदयपुर) को अंतरिम मुख्यमंत्री के उपनाम से जाना जाता हैं ।
मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत ( खाचरियावास, सीकर ) को प्रदेश का भागीरथ के उपनाम से जाना जाता है ।
राजस्थान का प्रथम हेरिटेज होटल अजीत भवन ( जोधपुर ) है ।
राजस्थान का प्रथम स्टॉक एक्सचेंज जयपुर ( 1989 ) में है ।
राजस्थान का प्रथम साईबर कियोस्क यार्क कालाडैरां (जयपुर) में है ।
राजस्थान का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान एवं पहली बाघ परियोजना रणथम्भौर ( सवाई माधोपुर ) में है ।
अंतर्राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त प्रथम हवाई अड्डा सांगानेर ( जयपुर ) है ।
राज्य की प्रथम तेल रिफाइनरी बाडमेर में है ।
राजस्थान में प्रथम कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना जयपुर जीपीओ में की गई है ।
राजस्थान का प्रथम सीमन बैंक बस्सी ( जयपुर ) में स्थित है ।
राज्य का प्रथम निजी मेडिकल कॉलेज महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल है ।
संपूर्ण परिवार की फोटो वाला बीपीएल कार्ड जारी करने वाला प्रथम जिला टोंक है ।
राज्य में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य सर्वप्रथम किस जिले से प्रारंभ हुआ - भीलवाडा ।
रेल टेल सेवा शुरू करने वाला राज्य का प्रथम रेलवे स्टेशन जयपुर है । राजस्थान का प्रथम जैविक उद्यान नाहरगढ़ ( जयपुर ) है ।
राज्य में प्रथम कंप्यूटर एडेड डिजाइन केन्द्र की स्थापना भीलवाडा में की गई है ।
राज्य में प्रथम आदर्श लवण फार्म की स्थापना नावा ( जयपुर) में की गई है ।
राज्य में प्रथम निर्यात संवर्द्धन पार्क की स्थापना सीतापुरा ( जयपुर ) में की गई ।
राज्य के प्रथम एग्रोफूड पार्क की स्थापना रानपुर ( कोटा ) में की गई ।
राज्य में प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र की स्थापना अमर सागर ( जैसलमेर ) में की गई ।
राजस्थान में प्रथम गौ-मूत्र बैंक की स्थापना सांचौर ( जालौर ) में की गई ।
राजस्थान में इंग्लैण्ड कंटेनर डिपो की स्थापना सांगानेर ( जयपुर) में की गई ।
राजस्थान में प्रथम पक्षी चिकित्सालय की स्थापना जौहरी बाजार सांगानेर ( जयपुर ) में की गई ।
राज्य में प्रथम कॉमर्शियल बायोडीजल प्लांट की स्थापना उदयपुर में की गई ।
राज्य में प्रथम टेलिमेडिसिन सेंटर की स्थापना एपेक्स अस्पताल (जयपुर) में की गई ।
राज्य के प्रथम हाइटेक डाकघर की स्थापना पुष्कर ( अजमेर ) में की गई ।
राजस्थान का प्रथम सुपर ताप विद्युत गृह सूरतगढ ( श्रीगंगानगर ) में स्थापित हैं ।
राज्य का प्रथम कैंसर अस्पताल जयपुर में स्थित है ।
राजस्थान का प्रथम बिजनेस डाकघर जयपुर में स्थित है ।
राज्य का प्रथम संगीत महाविद्यालय त्रिवेणी नगर ( जयपुर) मे स्थित है ।
राजस्थान का प्रथम परमाणु विद्युत गृह रावतभाटा ( चितौड़गढ ) में स्थित है ।
राजस्थान का प्रथम समाचार पत्र सर्वहित, बूंदी ( 1890 ) है ।
राज्य का प्रथम हिंदी गद्य निर्माता, प्रथम उपन्यासकार और प्रथम पत्रकार लज्जाराम शर्मा है ।
राज्य में प्रथम महिला संचालित सहकारिता, सुपरमार्केट बालोतरा नगर( बाडमेर ) में है ।
राज्य मे प्रथम तेल कुएं की खोज तनोट ( जैसलमेर ) में की गई ।
राजस्थान में प्रथम दुग्ध डेयरी संयंत्र पद्मा की स्थापना अजमेर ( 1975 ) में की गई ।
राज्य का प्रथम राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर (2001-2002) में है ।
राजस्थान की प्रथम सूती वस्त्र मिल की स्थापना "दि कृष्णा मिल्स लि., ब्यावर' में की गई ।
राज्य में चुकन्दर से चीनी बनाने वाली प्रथम व एकमात्र मिल 'गंगानगर शूगर मिल' है ।
राज्य का प्रथम कृषि फार्म ' सूरतगढ़ कृषि फार्म ' ( श्री गंगानगर 1956 ) है ।
अजमेर में आने वाला प्रथम अंग्रेज सर टॉमस रो था ।
राज्य में प्रथम लिग्राइट आधारित बिजली घर गिरल गाँव ( शिव तहसील-बाडमेर ) में स्थित है ।
राज्य का प्रथम एक्सप्रेस हाइवे एन. एच. 8 है ।
राज्य में इंटरनेट से जुड़ने वाली पहली ग्राम पंचायत नायला है । राज्य का प्रथम पूर्ण साक्षर जिला अजमेर है ।
राज्य का प्रथम पूर्ण साक्षर आदिवासी जिला डूंगरपुर है ।
राज्य का प्रथम तकनीकी विश्व विद्यालय " राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय' कोटा में है ।
राज्य में प्रथम संस्कृत विश्व विद्यालय 'जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय' जयपुर में है ।
राज्य में प्रथम स्वास्थ्य विश्व विद्यालय " राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्व विद्यालय" जयपुर ( 29 नवम्बर, 2004 ) में है ।
राज्य का प्रथम खुला विश्वविद्यालय "वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय' कोटा ( 23 जुलाई 1987 ) में है ।
राज्य का प्रथम विश्व विद्यालय 'राजस्थान विश्व विद्यालय ' जयपुर ( 8 जून, 1947 ) में हैं ।
मैग्सेस पुरस्कार प्राप्तकर्ता प्रथम व्यक्ति डॉ. पी. के. सेठी है ।
राजस्थान की प्रथम नगरपालिका 'आबू' ( 1864 ईं. ) में हैं ।
राज्य में टेलिमेडिसिन वाला प्रथम गांव ' कैथून गांव ' ( कोटा ) में है ।
राज्य का प्रथम आकाशवाणी केन्द्र जयपुर ( 1955 ईं. ) में स्थापित हैं ।
राज्य के प्रथम दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र की स्थापना जयपुर ( 5 मार्च, 1977 ) में की गई ।
राज्य का प्रथम शिल्पग्राम 'हवाला ग्राम' ( उदयपुर ) है ।
प्रथम राजस्थानी फिल्म का नाम 'नजरानो' है ।
राज्य के प्रथम फिल्म अभिनेता 'महीपाल' है ।
प्रथम परमवीर चक्र विजेता हवलदार 'मेजर पीरु सिंह' ( 1948, झुंझुनूं) है ।

प्रथम अशोक चक्र विजेता " कर्नल किशन सिंह राठौड़ ' ( 1948 , चूरू ) है ।
प्रथम वीर चक्र विजेता स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा है ।
प्रथम शौर्य चक्र मेजर दयाचन्द ( 1999, झुंझुनूं) है ।
प्रथम कीर्ति चक्र विजेता पायनियर मूल सिंह  हैं ।
पद्म विभूषण से सम्मानित प्रथम व्यक्ति घनश्याम दास बिड़ला ( 1961 ) है
पद्म भूषण से सम्मानित प्रथम व्यक्ति श्री कंवर सेन है ।
पद्म श्री से सम्मानित प्रथम व्यक्ति श्री रतन शास्त्री है ।
राज्य का प्रथम खेल रत्न पुरस्कार लिम्बाराम ( तीरंदाजी 1998 ) को दिया गया ।
डॉ करणी सिंह ( निशानेबाजी ), प्रेम सिंह ( पोलो ), सलीम दुर्रानी ( क्रिकेट ) को प्रथम अर्जुन पुरस्कार (1961) से सम्मानित किया गया ।
राज्य की प्रथम फिल्म अभिनेत्री "सुनयना" है ।
राज्य की प्रथम महिला पायलट "नम्रता भट्ट' हैं ।
राज्य की प्रथम महिला फ्लाइंग अफिसर ' निवेदिता ' है ।
राज्य की प्रथम महिला रेल चालक 'वीना राजूपत' है, जिन्होने" सर्वप्रथम कोटा डिवीजन में पद संभाला । ,
प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा सिंह ( 16 जनवरी 2004 ) है ।
राज्य की प्रथम महिला लोकसभा सदस्य 'राजमाता गायत्री देवी' ( जयपुर ) तीसरी लोकसभा ( 1962 ,67 ) स्वतंत्र पार्टी की बनी ।
राज्य की प्रथम महिला मुख्य सचिव श्रीमती कुशाल सिंह

राज्य की प्रथम महिला राज्य सभा सदस्य श्रीमती शारदा भार्गव ( 1952 ) बनी ।
राजस्थान की प्रथम महिला विधायक श्रीमती यशोदा देवी ( बाँसवाड़ा ) थी ।
राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री श्रीमती कमला बेनीवाल है ।
राज्य की प्रथम महिला उपमुख्यमंत्री श्रीमती कमला बेनीवाल अशोक गहलोत के समय 13 मई 2002 से 4 दिसम्बर 2003 तक उपमुख्यमंत्री बनी ।
राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल जो भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति भी बनी श्रीमती प्रतिभा पाटिल ( 8 नवम्बर 2004 ) । इन्होनें राष्ट्रपति का कार्यभार 25 जुलाई 2007 को संभाला ।
राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्थरां राजे ( झालरापाटन के विधान सभा क्षेत्र ) से 8 दिसम्बर, 2003 को बनी
राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष कान्ता कथूरिया हैं ।
तैराकी में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली देश की प्रथम महिला तैराक रीमा दत्ता ( अजमेर ) है ।
राज्य मानवाधिकार आयोग की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती कान्ता भटनागर हैं ।
इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली राजस्थान की प्रथम महिला भक्ति शर्मा हैं ।
रेमन मैग्सेस पुरस्कार प्राप्त करने वाली राज्य की प्रथम महिला अरूणा राय हैं ।
राजस्थान में प्रथम ग्राम न्यायालय की स्थापना बस्सी में हुई ।


Read Also


Tags - rajasthan ki pratham, rajasthan ki pratham mahila mantri kaun thi, rajasthan ki pratham mahila vidhayak kaun thi, rajasthan ke pratham rajyapal kaun the, rajasthan ki pratham mahila mukhyamantri kaun thi, rajasthan ki pratham mahila vidhan sabha adhyaksh, rajasthan ke pratham nirvachit mukhyamantri kaun the

Post a Comment

1 Comments

close