Rajasthan Ke Mele Part 7
वर्ष मे एक बार से ज्यादा भरने वाले मेले
|
Rajasthan Ke Mele Part 7 |
जाम्भोजी का मेला
- यह मेला मुकाम (नोखा) (बीकानेर) मे लगता है ।
- यह फाल्गुन एवं आसोज में लगता है ।
वीरातरा मेला
- यह मेला बाड़मेर में लगता है ।
- यह मेला चैत्र, भाद्र, माघ चौदस में भरता है ।
मारकंडेश्वर मेला
- यह मेला अंजारी गाँव (सिरोही) में लगता है ।
- यह मेला भाद्रपद शुक्ल एकादशी और बैशाख पूर्णिमा को लगता है ।
सैपऊ महादेव मेला
- यह मेला धौलपुर में लगता है ।
- यह मेला फाल्गुन व श्रावण मास की चतुर्थी को भरता है ।
चन्द्रप्रभा जी का मेला
- यह मेला तिजारा (अलवार) में लगता है।
- यह मेला फाल्गुन शुक्ल सप्तमी व श्रावण शुक्ल दशमी को भरता है ।
लोहार्गल मेला
- यह मेला झुंझुनूं में लगता है ।
- यह मेला भाद्र कृष्ण नवमी से अमावस्या तथा चैत्र की सोमवती अमावस्या को भरता है ।
1 Comments
Thanks for sharing very useful knowledge
ReplyDeletewisdom365.co.in