Rajasthan ke Lok Nritya - Part 4 | कथौडी जाति or गुर्जरों के नृत्य
कथौडी जाति के नृत्य
मावलिया नृत्य
- मावलिया नृत्य नवरात्रा मे नौ दिनो तक 10-12 पुरुषो द्वारा किया जाता है ।
- यह नृत्य ढोलक, बाँसुरी की लय पर देवी-देवताओं के गीत गाते हुए किया जाता है।
- कथौडी जाति के लोग इसमें समूह बनाकर 'गोल-गोल नृत्य करते है ।
होलो नृत्य
- यह नृत्य होली के अवसर पर महिलाओं द्वारा किया जाने वाला प्रमुख नृत्य है ।
- होली के अवसर पर यह नृत्य लगातार 7 दिनों तक चलता है ।
- होली नृत्य में पुरुष ढोलक पावरी बाँसुरी आदि बजाते है । होली नृत्य में महिलाएं नृत्य के दौरान एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर पिरामिड भी बनाती है ।
- कचौडी जनजाति मूलत: महाराष्ट्र से आकर राजस्थान में उदयपुर की झाडोल व कोटड़ा तहसीलों में बसी हुई है ।
- यह जाति कैर वृक्ष से कत्था तैयार करती है, इसलिए इस जाति का नाम कैथोडी है ।
गुर्जरों के नृत्य
चरी नृत्य
- चरी नृत्य गुर्जर जाति का प्रसिद्ध नृत्य है ।
- इस नृत्य में स्त्रियाँ सिर पर कलश व उसमें काकड़े (कपास) के बीज में तेल डालकर आग लगाती है। इस कलश से आग की लपटें निकलने लगती है ।
- स्त्रियाँ लपट निकलते कलश को सिर पर रखकर हाथ की कलाइयों को घूम-घूम कर नृत्य करती है ।
- चरी नृत्य मे ढोलक, ढोल बाँकिया आदि वाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जाता है।
- चरी नृत्य मुख्य रूप से किशनगढ (अजमेर) का है ।
- यह नृत्य गणगौर, जन्म, विवाह आदि अवसरों पर किया जाता है ।
- चरी नृत्य अब व्यावसायिक रूप ग्रहण कर चुका है ।
- किशनगढ़ की फलकूबाई चरी नृत्य की लोकप्रिय कलाकार है । वर्तमान में श्री मोहन सिंह गौड़ व कुमारी सुनीता रावत इसके प्रमुख कलाकार है ।
- चरी नृत्य अतिथि सत्कार के लिए भी किया जाता है ।
- यह नृत्य मांगलिक अवसरों पर किया जाता है, जिसें गुर्जर जाति पवित्र मानती है ।
- चरी नृत्य में स्त्रियाँ सात चरियां (पीतल के घडे) रखकर नृत्य करती है ।
झूमर नृत्य
- गुर्जर और अहीर जाति में यह नृत्य आज भी जीवित है ।
- झूमर नृत्य पुरुषों का वीर रस प्रधान नृत्य है ।
- यह नृत्य धार्मिक मेलों आदि के अवसरों पर किया जाता है ।
- यह नृत्य कोटा-बूंदी में मुख्य रूप से स्त्रियों द्वारा सामाजिक पर्वो व त्यौहारों पर किया जाता है ।
- इसमें झूमरा नामक वाद्य यंत्र का प्रयोग होने के कारण इसे झूमर नृत्य कहा जाता है ।
Read Also
0 Comments