कई प्रकार के कैलेंडर | Many Types of Calendars in Hindi by Raj GK

ग्रिगेरियन कलेंडर इस कैलेण्डर का वर्ष 1 जनवरी से प्रारंभ होता है, तथा इसकी समाप्ति 31 दिसम्बर को होती है ।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस कलैण्डर को मान्यता प्राप्त है । 

कई प्रकार के कैलेंडर | Many Types of Calendars in Hindi

कई प्रकार के कैलेंडर | Many Types of Calendars in Hindi
Many Types of Calendars in Hindi

राष्ट्रीय पंचांग

  • भारत में ग्रिगेरियन कलैण्डर के साथ-साथ शक संवत् पर आधारित एकरूप राष्ट्रीय पंचांग 22 मार्च, 1957 को अपनाया गया ।
  • इस पंचांग का पहला माह चैत्र व अंतिम माह फाल्गुन होता है ।
  • इस पंचांग में सामान्य वर्ष 365 दिन का होता है ।
  • राष्ट्रीय ध्वज 22 जुलाई , 1947 को अपनाया गया ।
  • राष्ट्रीय गान 24 जनवरी, 1950 को अपनाया गया ।
  • राष्ट्रीय चिह्न 26 जनवरी, 1950 को अपनाया गया ।

शक संवत् 

  • माना जाता है कि इस संवत का प्रारंभ कुषाण शासक कनिष्क के काल में 78 ईं. (AD) हुआ ।
  • इस संवत् का प्रारंभ चैत्र शुक्ल एकम्/प्रतिपदा से होता है तथा अंत फाल्गुन अमावस्या को होता है ।
  • यह ग्रिगेरियन कलैण्डर वर्ष से 78 वर्ष पीछे रहता है ।
  • उदाहरण 2016-78 = 1938 शक संवत्।

विक्रम संवत् 

  • इस संवत् का प्रारंभ 57 ईं. पूर्व (BC) में हुआ ।
  • यह ग्रिगेरियन कलैण्डर वर्ष से 57 वर्ष आगे है ।
  • उदाहरण = 2016+57 = 2073 विक्रम संवत्

हिंदी महीनों के अनुसार अंग्रेजी महीने

  1. चैत - मार्च-अप्रैल
  2. बैशाख - अप्रेल-मईं
  3. ज्येष्ठ - मईं-जून
  4. आषाढ - जून-जुलाई
  5. श्रावण - जुलाई-अगस्त
  6. भाद्रपद - अगस्त-सितम्बर
  7. आश्विन - सितम्बर-अक्टूबर
  8. कार्तिक - अक्टूबर-नवम्बर
  9. मार्गशीर्ष - नवम्बर-दिसम्बर
  10. पौष - दिसम्बर-जनवरी
  11. माघ - जनवरी-फरवरी
  12. फाल्गुन - फरवरी मार्च

हिजरी सन् 

हिजरी सन् in hindi

  • हिजरी सन्/ इस्लामिक कलैण्डर का प्रारंभ 16 जुलाई 622 ईं. को हुआ ।
  • इस दिन पैगम्बर मोहम्मद ने मका से मदीना की यात्रा प्रारम्भ की थी ।
  • हिजरी सन् चन्द्रमा पर आधारित होता है । 
  • हिजरी सन् की अवधि 360 दिन या इससे कम होती है ।
  • हिजरी सन् का प्रथम महीना मोहर्रम का तथा अंतिम महीना जिलहिज का होता है ।

मुस्लिम महीने के अनुसार अंग्रेज़ी महीने

  1. मोहर्रम - नवम्बर
  2. सफर - दिसम्बर 
  3. रबि उल्ल-अवल्ल - जनवरी 
  4. रवि उल्ल-सानी - फरवरी 
  5. जमादि उल्ल-अवल्ल - मार्च 
  6. जमादि उल्ल-सानी - अप्रेल 
  7. रज्जब - मई 
  8. सावान/शाबान - जून 
  9. रमजान - जुलाई 
  10. शव्वाल - अगस्त 
  11. जिल्कात -  सितम्बर
  12. जिलहिज - अक्टूबर 

Post a Comment

0 Comments

close