सिंधी समाज के पर्व | List of Sindhi festivals
सिंधी समाज के पर्व | List of Sindhi festivals |
1 थदडी या बडी सातम (भाद्रपद कृष्णा-7)
- इस दिन सिंधी समाज के लोग बासेड़ा मनाते है व पूरा दिन गर्म खाना नहीं खाते ।
- थदडी उत्सव पर महिलाओं द्वारा पीपल के वृक्ष पर चाँदी को मूर्ति रखकर पूजन किया जाता है ।
2 चालीहा महोत्सव
- सिंध प्रांत के बादशाह मृखशाह के जुल्मों से परेशान होकर सिन्धी समाज के लोगों ने 40 दिन तक व्रत किया तथा 40वें दिन झूलेलाल का अवतार हुआ । इसी याद में प्रतिवर्ष सूर्य के कर्क राशि में आ जाने पर 16 जुलाई से 24 अगस्त तक की अवधि में चालीहा महोत्सव मनाया जाता है ।
3 चेटीचण्ड या झूलेलाल जयन्ती
- सिंध के थट्टा नगर मे झूलेलाल जी का चैत्र माह में जन्म हुआ, जिन्होने अत्याचारी राजाघृख़शाह के जुल्मों से लोगों को मुक्ति दिलाई थी ।
- झूलेलाल जी वरूण के अवतार माने जाते है
- सिंधी समाज द्वारा उनका जन्म दिवस चेटीचण्ड के पर्व के रूप में मनाया जाता है ।
4 असूचंड पर्व
- बड़ा शुक्ल पक्ष चौदस के दिन भगवान झूलेलाल के अंतर्धान होने पर यह पर्व मनाया जाता है ।
0 Comments