ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह का जन्म बेथलेहम नगर में 4 ईं पूर्व में हुआ था । ईसाई धर्म के दो प्रमुख मत है रोमन कैथोलिक, प्रोटेस्टेन्ट क्रिसमस 25 दिसम्बर को ईसा मसीह का जन्म दिन क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है ।
नवरोज - पारसियों के नववर्ष का प्रारंभ नवरोज से होता है ।
ईसाई समाज के त्यौहार - Christian Festivals | Holy Days for Christianity
ईसाई समाज के त्यौहार - Christian Festivals | Holy Days for Christianity |
गुड फ्राइडे
ईस्टर के रविवार के पूर्व वाले शुक्रवार को यह त्यौहार मनाया जाता है । इस दिन ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया था ।ईंस्टर
ईसाइयों की मान्यता है क्रि इस दिन ईसा मसीह पुनर्जीवित हुए थे ।असेन्सन डे
ईस्टर के 4० दिन बाद ईसा मसीह के स्वेच्छा से पुन स्वर्ग लोट जाने के उपलक्ष्य में ईसाई समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ।नवरोज - पारसियों के नववर्ष का प्रारंभ नवरोज से होता है ।
0 Comments