नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट से आप राजस्थान के सभी जिलों के महत्वपूर्ण तथ्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकोगे rajasthan map in hindi में जिला वाइज Rpsc और Ras GK तैयार करने के लिए आसान Nots निम्नलिखित है
Rajasthan Map District Wise in Hindi - जिला दर्शन GK
|
rajasthan map |
अजमेर
|
ajmer map in hindi |
- उत्तर भारत का सर्वप्रथम पूर्ण साक्षर जिला
- अजमेर जिले का संस्थापक चौहान राजा अजयराज है
- अजमेर दुर्ग राजस्थान का जिब्राल्टर गढ़ बिठली कहा जाता है
- दोराई औरंगजेब द्वारा उत्तराधिकार का युद्ध यहां जीता गया था
- अजमेर को राजस्थान का हृदय कहा जाता है
- ढाई दिन का झोपड़ा भी अजमेर जिले में स्थित है
- अजमेर में मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है
अलवर
|
alwar map in hindi |
- यहां 80 खंभों की मूसी महारानी की छतरी है
- अलवर पूर्ण रूप से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल जिला है
- सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां अलवर जिले में है
- अलवर जिले का संस्थापक राजा राव प्रताप सिंह था
बाड़मेर
|
barmer map in hindi |
- वर्तमान में प्राकृतिक तेल क्षेत्र के कारण चर्चित जिला मंगला शक्ति एवं ऐश्वर्या तेल क्षेत्र कहां स्थित है
- सर्वाधिक पशुधन वाला जिला बाड़मेर है
- बाजरा उत्पादक जिला बाड़मेर
- अजरक प्रिंट छप्पन की पहाड़ियां नाकोड़ा पर्वत बाड़मेर में स्थित है
बांसवाड़ा
- 100 द्वीपों का शहर बांसवाड़ा
- आदिवासियों का शहर बांसवाड़ा
- कंठल प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा जिले में माही नदी के किनारे का क्षेत्र
- माही जल विद्युत परियोजना बांसवाड़ा जिले में है
बारां
- सर्वाधिक सहरिया जनजाति बारां जिले में है
- भिंड देवरा मिनी खजुराहो कहलाता है यह भी बारां जिले में है
- कपिलधारा तीर्थ स्थल बारां जिले में है
भरतपुर
|
bharatpur map in hindi |
- लोहागढ़ दुर्ग महाराजा सूरजमल द्वारा निर्मित
- 1804 में लॉर्ड लेक भी महाराजा रणजीत सिंह के समय आक्रमण करने पर नहीं कर सका था तभी से यह गढ़ लोहागढ़ कहलाता है
- जवाहर बुर्ज महाराजा जवाहर सिंह की दिल्ली विजय का प्रतीक है
भीलवाड़ा
|
bhilwara district map |
- टेक्सटाइल सिटी राजस्थान का मैनचेस्टर भीलवाड़ा को कहा जाता है
- सर्वाधिक अभ्रक भीलवाड़ा जिले में है
- अभ्रक ईट उद्योग भीलवाड़ा का प्रसिद्ध है
- सर्वाधिक सूती वस्त्र मिले भीलवाड़ा में है
बीकानेर जिला
- जूनागढ़ रायसिंह द्वारा निर्मित किला
- भांडाशाह जैन मंदिर इस मंदिर की नीव में घी का प्रयोग किया गया था
- बीकानेर के संस्थापक राव बिका थे
- राजस्थान राज्य अभिलेखागार का मुख्यालय बीकानेर में है
बूंदी जिला
- 84 खंभों की छतरी राव अनिरुद्ध द्वारा निर्मित
- तारागढ़ का किला राज महल गढ़ पैलेस बादल महल अनिरुद्ध महल रतन दौलत आदि बूंदी जिले में स्थित है
- बावरियों का शहर बूंदी
- प्रसिद्ध कजली तीज का मेला बूंदी जिले में लगता है
चित्तौड़गढ़
- मेसा पठार पर चित्तौड़गढ़ का प्रसिद्ध दुर्ग स्थित है
- यह दुर्ग चित्रांगद मौर्य द्वारा निर्मित है
- यहां जैन कीर्ति स्तंभ जीजा द्वारा निर्मित स्थित है
- काला सोना अफीम सर्वाधिक चित्तौड़गढ़ जिले में पैदा होती है
चुरु
- चूड़ा जाट चुरू का निर्माता
- जिले में कोई भी नदी नहीं बहती है
- दुधवाखारा प्रसिद्ध किसान आंदोलन चूरू में हुआ था
- सबसे कम वन क्षेत्र वाला जिला
धौलपुर
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला धौलपुर है
- धौलपुर का संस्थापक धवल देव है
- आईटेक प्रिंसिजन ग्लास फैक्ट्री धौलपुर में स्थित है
दौसा
- कच्छवाहा शासकों की प्रथम राजधानी
- झांझीरामपुरा झांझेश्वर महादेव का मंदिर
- हींगवा नाथ सम्प्रदाय का प्रसिद्ध स्थल
गुढा का किला , गीजगढ़ का किला
- देवगिरी पहाड़ी
डूंगरपुर
- नौलखा बावडी रानी प्रीमल देवी द्वारा निर्मित
- संस्थापक 1458 ई . में डूंगरसिंह द्वारा डूंगरपुर कस्बे की स्थापना
- चतुर्भुज जी का मंदिर ( आसकरण द्वारा निर्मित), उदयविलास महल व उदयबाव बावडी (उदयसिंह द्वारा निर्मित)
- एडवर्ड समुद्र ( विजयसिंह द्वारा निर्मित)
- विजयराज राजेश्वर मंदिर ( गैबसागर की पाल पर )
- एक थम्बिया महल ( शिवज्ञानेश्वर शिवालय है जिसे इस नाम से जाना जाता है )
गंगानगर
- राज्य के छठा शुष्क बंदरगाह
- किन्नू, अंगूर का सर्बाधिक उत्पादक
- राज्य में सूर्य की किरणों का सर्वाधिक तिरछापन इसी जिले में होता है ।
- श्री गंगानगर सहकारी कॉटन कॉम्पलेक्स
- गजल गायक जगजीत सिंह का जन्म स्थल
- बीकानेर के शासक महाराजा गंगासिंह द्वारा गंगानगर बसाया गया ।
- पूर्व नाम रामनगर
- इंदिरा गाँधी नहर परियोजना की सूरतगढ़ व अनूपगढ़ शाखा गंगानगर जिले में निकाली गयी हैं ।
- सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक जिला , सर्वाधिक गन्ना उत्पादन अन्न का कटोरा बागानों को भूमि
- गंगनहर 1927 ईं . में महाराजा गंगासिंह द्वारा निर्माण करवाया गया ।
- कंवरसेन लिपट नहर द्वारा गंगानगर जिले मे पेय जलापूर्ति की जा रही है ।
हनुमानगढ
- नदी (घग्घर)
- 12 जुलाई 1994 को श्रीगंगानगर से अलग करके 31वॉ जिला बनाया गया।
- भद्रकाली मंदिर बीकानेर के महाराजा रामसिंह द्वारा निर्मित
- सर्वाधिक कपास उत्पादक जिला
- भटनेर का किला यादव वंशज भट्टी के पूत्र भूपत ने 285 ई में भटनेर किले का निर्माण करवाया ।
- इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना रावतसर शाखा इसकी 9 मुख्य शाखाओं में पहली शाखा जो बांयी तरफ से निकाली गयी है शेष दांयी तरफ से है ।
- चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर
जयपुर
- संस्थापक महाराजा सवाई जयसिंह 2
- विद्याधर भट्टाचार्य जयपुर शहर की योजना बनाने वाले वास्तुकार
- राज्य में सर्वप्रथम मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट जयपुर से प्रारम्भ
- विश्व में प्रथम हहोम्योपैथिक विश्वविद्यालय जयपुर
- घाट की गुणी सुरंग परियोजना
- गलीचा निर्माण
- राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. का मुख्यालय
- सीतापुर देश का प्रथम निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क जयपुर मे है
- कूकस इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर टेक्नोलॉजी पार्क
- पानी के कैप्सन मीटर का कारखाना सिटी पैलेस चंद्रमहल, सुखनिवास महल आदि जयपुर मे है
जैसलमेर
- जैसलमेर नगर के संस्थापक राव जैसलदेव भाटी पाकिस्तान के साथ सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला (464 km)
- सोनार किला त्रिकूटगढ विश्व धरोहर मे शामिल
- न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला
- सर्वाधिक दशकीय जनसंख्या वृद्धि
- सर्वाधिक विपरीत लिंगानुपात वाला जिला
- बाघेवाला प्राकृतिक तेल की खोज हेतु चर्चित स्थल ( पी .डी .बी . एस .ए. कंपनी (वेनेजुएला) के सहयोग से पहले भारी आयल के कुए की खुदाई प्रारम्भ की )
- जैसलमेर मे पलाया झील स्थित हैं ।
जालौर
- अलाउद्दीन खिलजी की मस्जिद राजस्थान की सर्वप्राचीन मस्जिद जालौर मे है
- तोपखाना परमार राजा भोज द्वारा बनवाईं गई सरस्वती कण्ठाभरण पाठशाला
- मोदरां महोदरी( आशापूरी )माता मंदिर जालौर के सोनगरा चौहान शासकों की कुलदेवी है
जालौर दुर्ग हसन निजामी ने कहा "यह शक्तिशाली और अजय दुर्ग है जिसके द्वार कभी भी किसी विजेता के द्वारा नहीं खोले गए चाहे वह कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो"
झालावाड
- झालावाड़ रियासत का गठन अँग्रेजों द्वारा महारावल झाला मदनसिह ( 1838 में) के लिए किया गया था
- किसान सहकारी क्रेडिट का राज्य स्तरीय शुभारम्भ इसी जिले से किया गया था
- झालावाड राज्य प्रजामण्डल कन्हैयालाल द्वारा
- अबली मीणी का महल कोटा के राव मुकुन्दसिंह द्वारा निर्मित्त ( दर्रा अभयारण्य में स्थित) है
झुंझुनूं
- कमरुद्दीन शाह की दरगाह झुंझुनूं मे है
- मनसा माता का मंदिर झुंझुनूं मे है
- झूंझा जाट के नाम पर स्थापित हुआ झुंझुनूं जिला
- बादलगढ़, चंचलनाथ का टीला, नवाब रूहेलखाँ का मकबरा झुंझुनूं मे है
- नेतका टीला झुंझुनूं मे है
- खेतडी महल महाराजा भोपालसिंह द्वारा निर्मित, लखनऊ जैसी भूलभुलैया व जयपुर के हवामहल की झलक के कारण शेखावाटी का हवामहल कहा जाता है
जोधपुर
- काजरी - केन्द्रीय मरूक्षेत्र अनुसंधान संस्थान जोधपुर मे है
- मेहरानगढ़ दूर्ग (मोरध्वज, गढ़ चिंतामणी) जोधपुर मे है
- स्थापना - राठौड़ शासक राव जोधा द्वारा 1459 ईं .
- बालसमन्द झील - प्रतिहार शासक बालक राव द्वारा निर्मित जोधपुर मे है
- कोलूमण्ड पाबूजी का जन्म स्थल जोधपुर मे है
- अजीत भवन राज्य का पहला हेरिटेज हॉटल जोधपुर मे है
- बादला ( जिंक धातु का बना बर्तन ) जोधपुर का प्रसिद्ध है
करौली
- 19 जुलाई 1997 को सवाई माधोपुर से अलग होकर 32वां जिला बना
- अंजनी माता का मंदिर (हनुमानजी को स्तनपान कराते हुए मूर्ति) करौली मे है
- हरसुख विलास (महाराजा हरबक्षपाल द्वारा निर्मित, सफेद चंदन के वृक्षों का उद्यान) करौली मे है
- मण्डरायल का किला - बृज बहादुर द्वारा निर्माण इसे ग्वालियर दुर्ग की कुंजी भी कहते हैँ।
कोटा
- वर्द्धमान महावीर - विश्व विद्यालय राज्य का एकमात्र खुला विश्वविद्यालय जो की कोटा मे है
- राजस्थान तकनीको विश्वविद्यालय कोटा मे है
- सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कोटा है
- दशहरे मेले के लिए प्रसिद्ध कोटा
- सेम्कोर ग्लास लिमिटेड कोटा जिले मे है
- हाडौती यातायात प्रशिक्षण पार्क कोटा मे है
- सावन भादो परियोजना कोटा मे है
- उम्मेद भवन महल, जग मंदिर, अमर निवास छत्र महल आदि कोटा मे है
नागौर
- मातासुख-कस्वाऊ लिग्नाइट की खानें
- हसोलाव नवल सम्प्रदाय के प्रवर्तक संत नवलदास जी का जन्म स्थल
- जांगलदेश की राजधानी
- जिप्सम के भण्डार
- अमरसिंह राठीड़ की छतरी
- शुक्र तालाब अकबर द्वारा निर्मित
- लाखोलाव तालाब पानमैंथी उत्पादन, भुजिया उद्योग, हस्त निर्मित औजार
पाली
- गीतमेश्वर सूकडी नदी के किनारे, मीणा जनजाति के इष्टदेव, भूरिया बाबा , मीणा समुदाय पूर्वजों की अस्थियां सूकडी नदी में विसर्जित करते हैं ।
- फोरेंसिक साइंस लैब (विधि विज्ञान प्रयोगशाला)
- फालना जैन स्वर्ण मंदिर
- सिरियारी जैन श्वेतांबर तरापंथियों का प्रमुख तीर्थ
- भद्रावन थोरियम खनिज क्षेत्र
- नानाकराब टंगस्टन खनिज क्षेत्र
- खिरची मारवाड़ बायोमास संयंत्र
राजसमंद
- राजसमंद झील मेवाड़ के इतिहास का विश्व का सबसे बड़ा शिलालेख
- दिवेर [महाराणा प्रताप (छापामार पद्धति , विजय प्राप्त हुईं ) व मुगलो के मध्य] युद्ध स्थल जिसे कर्नल टोड ने मेवाड का मेराथन कहा था
सवाई माधोपुर
- संस्थापक जयपर नरेश माधोसिंह प्रथम
- सर्वाधिक बीहड़ भूमि का प्रसार
- अमरूद मंडी
- बेन्टोनाइट खनिज क्षेत्र
- सपाड़ सवाई माधोपुर व करौली का मध्यप्रदेश को स्पर्श करता हुआ क्षेत्र कहलाता है ।
सीकर
- संस्थापक राव शिव सिंह
- काशी का बास बजाज उद्योग समूह के संस्थपक जमनालाल बजाज का जन्म स्थान
- डूंगजी व जवाहर जी अंग्रेजों से लोहा लेने वाले व्यक्ति सीकर के थे
सिरोही
- ओर गांव विट्ठल भगवान का मंदिर
- उड़िया पठार - राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार
- अरावली पर्वतमाला दक्षिण-पश्चिम में इसी जिले से प्रारम्भ होकर उत्तर-पूर्व की और जाती है
- भाकर सिरोही क्षेत्र की पहाडियों का स्थानीय नाम वसन्ती दुर्ग कुम्भा द्वारा निर्मित्त
- रामपुर बायोमास संयंत्र
टोंक
- मौलाना अंब्दुल कलाम आजाद अरबी-फारसी शोध संस्थान ( कसरे इल्म )
- सुनहरी कोठी (नवाब वजीउहौला खाँ द्वारा निर्मित)
- चार बैत लोक गायन शैली
- लावा ठिकाना यह ठिकाना टोंक का ही भाग था ।
- ऊँटों की कुर्बानी (बली)को लेकर चर्चित जिला
उदयपुर
- माणिक्यलाल आदिम जाति शोध संस्थान
- राज्य का प्रथम योग कॉलेज
- राजस्थान साहित्य अकादमी ( 1958)
- गिहलोट उदयपुर का पूर्ववर्ती नाम
- भक्ति शर्मा इंग्लिश चैनल पार करने वाली राजस्थान की प्रथम तैराक
- गुलाब बाग,
- पन्ना उत्पादक जिला
- भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM)
- यूरेनियम के भंडार स्थित हैं।
- मछला मगरा उदयपुर के चारों तरफ फैली मछली के आकार की पहाडियों
प्रतापगढ़ (कांठल)
- स्थापना 26 जनवरी 2008
- राजस्थान का सबसे युवा जिला (33 वां जिला) प्रतापगढ़, छोटी सादडी,अरनोद (चित्तौडगढ), धरियावाद ( उदयपुर ), पीपल खूंट (बांसवाड़ा) को मिलाकर ये जिला अस्तित्व मे आया
- थेवाकला कांच पर सोने का सूक्ष्म चित्रांकन विश्व मे एकमात्र राजसोनी परिवार के पुरूषों द्वारा
Rajasthan Map और Rajasthan के जिला दर्शन से संबंधित GK, rajasthan map PDF download करने के लिए
नीचे download button पर क्लिक करें
3 Comments
mast h sir g and pratapgarh ka map or use kr dena sir g
ReplyDeleteVery Good KnowledgeJaipur District GK in Hindi
ReplyDeleteSir youtube chanal ki link send kro
ReplyDeleteMob 8941416684