यह Rpsc Rajasthan GK (Raj GK ) याद करने का सबसे आसान तरीका है इस पोस्ट से आप राजस्थान के लोक देवता मेहाजी Mangaliya Rajput को Step by Step आसानी से पढ़कर याद कर सकते हैं
लोक देवता मेहाजी Mangaliya Rajput
लोक देवता मेहाजी Mangaliya Rajput Rajasthan |
- मेहाजी मांगलिया इष्टदेव के रूप में पूजे जाते है ।
- मेहाजी पाँच पीरों में से एक थे ।
- इनके पिता का नाम गोपालराज सांखला था ।
- मेहाजी का बापणी (जोधपुर) में मंदिर है ।
- यहाँ पर भाद्रपद कृष्ण जन्माष्टमी को मेला लगता है ।
- इनका जन्म पंवार क्षत्रिय परिवार में हुआ जो राव चूड़ा के समकालीन थे ।
- मेहाजी के बारे में लोक मान्यता है कि इनकी पूजा करने वाले भोपा की वंश वृद्धि नहीं होती और वे गोद लेकर पीढी चलाते है ।
- इनका प्रिय घोडा ' किरड़ काबरा ' है ।
- मेहाजी का सारा जीवन धर्म की रक्षा और मर्यादाओं के पालन में बीता ।
- मेहाजी जैसलमेर के राव राणंगदेव भाटी से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे ।
- प्रसिद्ध इतिहासकार कर्नल जेम्स टोड ने लिखा है कि इनका लालन-पालन इसके ननिहाल में ' मगिलिया गोत्र ' में हुआ था इसलिए 'मेहाजी मांगलिया' के नाम से प्रसिद्ध हुए जबकि अन्य शोधकर्ता ' साँखला राजपूत ' मानते हैं ।
0 Comments