यह Rpsc Rajasthan GK (Raj GK ) याद करने का सबसे आसान तरीका है इस पोस्ट से आप राजस्थान के लोक देवता वीर कल्लाजी राठौड़ Kalla ji Rathore History को Step by Step आसानी से पढ़कर याद कर सकते हैं
लोक देवता वीर कल्लाजी राठौड़ - Kalla ji Rathore History
लोक देवता वीर कल्लाजी राठौड़ | Kalla ji Rathore History |
- वीर कल्लाजी राठौर का जन्म नागौर (मारवाड़) के सामीयाना गाँव में आश्विन शुक्ल 8, 1601 विक्रमी में दुर्गाष्टमी को हुआ ।
- कल्लाजी मेड़ता (नागौर) के निवासी थे ।
- वीर कल्लाजी के पिता का नाम आस सिंह था ।
- भक्तिमति मीरां बाई कल्लाजी की बुआ थी ।
- कल्लाजी की कूल देवी का नाम नागणेची था ।
- वीर कल्लाजी को चार हाथों वाले देवता के रूप में माना जाता है ।
- कल्लाजी के गुरू का नाम भैरवनाथ था ।
- वीर कल्लाजी को औषधि विज्ञान और योगा अभ्यास में विशेष महारथ हासिल थी ।
- कल्लाजी अस्त्र-शस्त्र विद्या में भी पारंगत थे ।
- कल्लाजी को ' शेषनाग का अवतार ' माना जाता है ।
- वीर कल्लाजी की छतरी चितौड़गढ दुर्ग के भैंरवपोल में स्थित है, जहाँ प्रतिवर्ष आश्विन शुक्ल नवमी को मेला लगता है । चित्तोंड़गढ़ के तीसरे सार्क में अकबर के विरुद्ध लडते हुए ये वीर गति को प्राप्त हुए ।
- कल्ला जी की 'रनेला' (चित्तौड़) में सिद्ध पीठ है ।
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग में कल्लाजी राठौर की भैरव पोल पर एक छतरी बनी हुई है ।
- भूत-पिशाच ग्रस्त लोग, रोगी पशु, पागल कुत्ता, गोयरा, सर्प, आदि विषैले जन्तुओँ से दंशित व्यक्ति या पशु सभी कल्लाजी की कृपा से संताप से छुटकारा पाते है ।
- वीर कल्लाजी की ख्याति केहर, कल्याण, कमधज, बाल ब्रह्मचारी, योगी, कमधण आदि कईं नामों से है ।
- 23 फरवरी 1568 में जब अकबर ने चित्तोड़ पर आक्रमण किया तो कल्लाजी ने रण भूमि में जयमल के साथ अकबर की सेना को लोहे के चने चबवा दिए ।
- राजकुमारी कृष्ण कुंवर कल्लाजी के शव के साथ रूंडेला गाँव सती हुई
- डूंगरपुर जिले के सामलिया में कल्लाजी की काले पत्थर की मूर्ति हैं ।
- जहॉ भील कैसर और अफीम चढाते है ।
Read also
- लोक देवता तेजाजी का इतिहास | Lok Devta Tejaji Maharaj
- राजस्थान के लोक देवता गोगाजी | Goga Medi Rajasthan
- राजस्थान के लोक देवता गोगाजी | Goga Medi Rajasthan
- लोक देवता पाबूजी महाराज
- लोक देवता देवनारायण जी
- राजस्थान के लोक देवता हड़बूजी
- लोक देवता मेहाजी
Tages - kallaji rathore ki katha, kalla ji rathore temple chittorgarh rajasthan, tabarakallazi
1 Comments
Nice post its a complete information about kalla ji
ReplyDelete