राजस्थान सौर ऊर्जा - Rajasthan me Saur Urja

 Raj GK में आपका स्वागत है आज हम राजस्थान सौर ऊर्जा नीति ( Rajasthan me Saur Urja ) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं यह पोस्ट Rajasthan GK से संबंधित है राजस्थान सौर ऊर्जा नीति  का उल्लेख इस में किया गया है
Rajasthan me Saur Urja
Rajasthan me Saur Urja


राजस्थान सौर ऊर्जा Rajasthan me Saur Urja

  • सौर ऊर्जा की दृष्टि से जर्मनी का विश्व मे प्रथम स्थान है ।
  • सौर ऊर्जा की दृष्टि से राजस्थान का भारत में प्रथम स्थान है जबकि दूसरा स्थान गुजरात का है ।
  • राजस्थान की प्रथम सौर नीति अप्रैल 2011 को स्वीकृत की गई ।
  • राजस्थान में नईं सौर ऊर्जा नीति 8 अक्टूबर, 2014 को जारी की गई है ।
  • सौर ऊर्जा नीति को लागू करने चाला राजस्थान भारत का प्रथम राज्य है ।
  • जर्मनी की  KFW, विश्न बैंक के Global Environment Facility तथा भारत सरकार के वितीय सहयोग से देश का पहला, सबसे बड़ा व विश्व का अपनी तरह का पहला सौर ऊर्जा संयंत्र मथानियां जोधपुर में स्थापित हुआ ।
  • यहा जलापूर्ति राजीव गांधी लि. नहर से तथा प्राकृतिक गैस की आपूर्ति GAIL कम्पनी कर रही है । 
  • मथानियां, जोधपुर में 140 मेगावाट का सौर ऊर्जा  संयंत्र लगाया गया है ।
  • नागौर जिले में खींवसर में Reliance Power Ltd. ने राजस्थान में निजी क्षेत्र की प्रथम सबसे बडी ( 5 मेगावाट) सौर ऊर्जा विद्युत परियोजना जुलाई 2010 में प्रारंभ की गई ।
    रावतभाटा ( चित्तौड़) में दूरदर्शन प्रसारण केन्द्र भी सौर ऊर्जा से चल रहा है ।
  • पॉवर पैक योजना का संबंध सौर ऊर्जा से है, जिससे पूरे गांव को सौर ऊर्जा से विद्युतीकृत करते है । 
  • राज्य का प्रथम सोर ऊर्जा विद्युतकृत गांव नया गांव ( जयपुर ) है ।

Saur Urja प्राप्त करने के दो माध्यम है

  1. सौर तापीय माध्यम
  2. सौर फोटो वोल्टेइक
  • 1992 में गठित गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत मंत्रालय ( भारत सरकार ) ने इन सौर ताप यंत्रों को बाजार में उपलब्ध करवाने के लिए प्रमुख नगरों में आदित्य दुकानें खोली ।
  • सौर ऊर्जा द्वारा खारे पानी को मीठा बनाने का संयत्र solar water pump भालेरी-चूरू में खोला गया ।
  • राजस्थान का पहला 55 ,000 लीटर पानी को गर्म करने वाला सबसे बड़ा solar water heater बीट्स, ' बीड़ला इंस्टिट्यूट आफ पिलानी ' ( झुंझुनू) में स्थापित किया गया है ।
  • राज्य का पहला पूर्णतया सौर ऊर्जा से संचालित रेलवे स्टेशन गौरम घाट रेलवे स्टेशन ( अजमेर मण्डल ) है ।
  • राज्य का पहला सौर ऊर्जा संचालित ATM मनोहरपुरा जयपुर मे स्थापित है ।
  • राजस्थान का पहला सौर ऊर्जा आधारित रेफ्रिजरेटर जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय में लगाया गया ।
  • जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के तहत् जोधपुर एवं जैसलमेर में सोर ऊर्जा पार्क स्थापित किए जाएंगे ।
  • राजस्थान में सौर ऊर्जा से सम्बधित शोध एवं विकास के लिए जोधपुर को सबसे बेहतर माना गया है ।
  • जोधपुर में स्थित IIT को फ्रांस के सहयोग से सौर ऊर्जा शोध केन्द के रूप में विकसित किया जायेगा ।
  • सौर ऊर्जा चालित मिल्क चिलिंग प्लांट, भरतपुर डेयरी में लगा हुआ है ।
  • भारत तथा राजस्थान में प्रथम 'सौर ऊर्जा फ्रीज' जोधपुर जिले में बालेसर उच्च प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में स्थापित किया गया ।

सौर ऊर्जा उद्यमी क्षेत्र ( Solar Energy Enterprising Zone SEEZ )

  • राज्य में सौर ऊर्जा की अधिकतम संभावना वाले क्षेत्र को सौर ऊर्जा उद्यमी. क्षेत्र की संज्ञा दी गई है ।
  • इसके अंतर्गत जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर जिले शामिल है ।
  • इन तीनों जिलों को सौर ऊर्जा "त्रिकोण में शामिल किया गया है ।
  • सितम्बर 1997 में उदयपुर में मेवाड़ अनुसंधान एवं विकास संस्थान के सोलर केन्द्र द्वारा पिछोला झील में विश्न की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली नाव प्रारंभ की गई ।
  • सबसे बडी सौर वेधशाला फतेहसागर झील उदयपुर मे स्थापित की गई एव सौर ऊर्जा आधारित नवीनतम सौर वेधशाला मथानिया जोधपुर मे निर्माणाधीन है ।
  • सौर ऊर्जा के उपयोग से प्रतिदिन 55 हजार टन कोयले के जलाने के बराबर ऊर्जा प्राप्त हो सकती है ।

सोलर सिटी कार्यक्रम - Solar City Program


इस कार्यक्रम के अंतर्गत नवीन एवं नव्यकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय द्वारा राज्य के जयपुर, जोधपुर, अजमेर शहरों को सोलरसिटी घोषित किया गया है ।
दोस्तों यह Rajasthan GK (Raj GK ) Rpsc Exam ka gk याद करने का सबसे आसान तरीका है इस पोस्ट से आप राजस्थान सौर ऊर्जा नीति Rajasthan me Saur Urja को Step by Step आसानी से पढ़कर याद कर सकते हैं अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना

Read Also

  1. Pawan Urja Project in Rajasthan - राजस्थान में पवन ऊर्जा
  2. Rajasthan me Parmanu Urja Pariyojna in Hindi
  3. Rajasthan Gas Vidyut Pariyojana in Hindi
  4. राजस्थान की तापीय परियोजना | Rajasthan ki Vidyut Pariyojana
  5. Rajasthan ki Jal Vidyut Pariyojana | जल विद्युत परियोजनाए
  6. राजस्थान में ऊर्जा विकास | Rajasthan ke Urja Sansadhan

Post a Comment

1 Comments

close