नमस्कार दोस्तों आज हम Raj GK में राजस्थान की स्थिति और विस्तार, ( Rajasthan ki Sthiti or Vistar ) जिलो संभागों अंतरराष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय सीमाओं के बारे में Rajasthan GK के संदर्भ में विस्तृत अध्ययन step by step इस पोस्ट में दिया गया है
30 जुलाई 2008 को अजमेर नगर निगम का तथा अगस्त 2008 में बीकानेर नगर निगम का गठन किया गया था
दोस्तों यह Rajasthan GK (Raj GK ) Rpsc Exam ka gk याद करने का सबसे आसान तरीका है इस पोस्ट से आप Rajasthan Geography राजस्थान की स्थिति और विस्तार ( Rajasthan ki Sthiti or Vistar ) को Step by Step आसानी से पढ़कर याद कर सकते हैं अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना
राजस्थान की भौगोलिक स्थिति और विस्तार - Rajasthan ki Sthiti or Vistar
भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य Rajasthan है राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132140 वर्ग मील) है जो संपूर्ण देश के क्षेत्रफल का 10 पॉइंट 41% है राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है राजस्थान राज्य का आकार विषमकोण चतुर्भुज के समान है राजस्थान भारत के उत्तर पश्चिम भाग में स्थित हैराजस्थान की स्थिति और विस्तार - Rajasthan ki Sthiti or Vistar |
राजस्थान के क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़े जिले
- जैसलमेर 38401 km
- बाड़मेर 28387 km
- बीकानेर 27244 km
- जोधपुर 22850 km
स्थिति और विस्तार ( Sthiti or Vistar )
स्थिति ( Sthiti )
- राजस्थान भारत के उत्तर पश्चिम भाग में 23 डिग्री 3 मिनट उत्तरी अक्षांश से 30 डिग्री 12 मिनट उत्तरी अक्षांश तथा 69 डिग्री 30 मिनट पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है
- राजस्थान राज्य का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है
- कर्क रेखा राज्य के डूंगरपुर जिले की दक्षिणी सीमा से होती हुई लगभग मध्य से गुजरती है
- बांसवाड़ा कर्क रेखा के सर्वाधिक नजदीक शहर है
- कर्क रेखा के उत्तर में होने के कारण जलवायु की दृष्टि से राज्य का अधिकांश भाग उपोषण या शीतोष्ण कटिबंध में स्थित है
विस्तार ( Vistar )
- राजस्थान राज्य की उत्तर से दक्षिण तक की लंबाई 826 किमी है
- जो उत्तर में गंगानगर जिले के कोना गांव से दक्षिण में बांसवाड़ा जिले की बोरकुंडा गांव की सीमा तक है
- राज्य की पूर्व से पश्चिम तक चौड़ाई 869 km है
- जिसका विस्तार पश्चिम में जैसलमेर जिले के कटरा गांव तहसील सम से धौलपुर जिले के सिवाना गांव तहसील राजाखेड़ा तक है
Rajasthan की सीमाएं
- राजस्थान की उत्तर और उत्तर पूर्वी सीमा पंजाब तथा हरियाणा से पूर्वी सीमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से दक्षिणी पूर्वी सीमा मध्य प्रदेश से तथा दक्षिणी और दक्षिणी पश्चिमी सीमा क्रमशः मध्य प्रदेश तथा गुजरात से संयुक्त रूप से लगती है
- राज्य की पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है
- राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा 5920 किमी है जिसमें से 1070 किमी अंतरराष्ट्रीय सीमा जिसे रेडक्लिफ रेखा कहा जाता है
- रेडक्लिफ रेखा भारत और पाकिस्तान के मध्य है
- राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा 4850 किमी है
- गंगानगर बीकानेर जैसलमेर बाड़मेर की सीमा पाकिस्तान को स्पर्श करती है
- पाकिस्तान से लगने वाली सर्वाधिक लंबी सीमा जैसलमेर की है और सबसे छोटी सीमा बीकानेर जिले की है
पाकिस्तान की सीमा को स्पर्श करने वाले जिलों का अवरोही क्रम
- जैसलमेर 464 km
- बाड़मेर 228 km
- श्री गंगानगर 210 km
- बीकानेर 168 km
- पाकिस्तान के बहावलपुर पंजाब प्रांत मीरपुर खैरपुर सिंध प्रांत जिले जो राजस्थान की सीमा को स्पर्श करते हैं
- रेडक्लिफ रेखा अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा उत्तर में श्री गंगानगर जिले के हिंदूमलकोट से प्रारंभ होकर दक्षिण में बाड़मेर जिले के शाहगढ़ बाखासर गांव में समाप्त होती है
- श्री गंगानगर पंजाब के साथ सर्वाधिक सीमा
- हनुमानगढ़ पंजाब के साथ न्यूनतम सीमा
- हनुमानगढ़ हरियाणा के साथ सर्वाधिक सीमा
- जयपुर हरियाणा के साथ न्यूनतम सीमा
- भरतपुर उत्तर प्रदेश के साथ सर्वाधिक सीमा
- धौलपुर उत्तर प्रदेश के साथ न्यूनतम सीमा
- झालावाड मध्य प्रदेश के साथ सर्वाधिक सीमा
- भीलवाड़ा मध्य प्रदेश के साथ न्यूनतम सीमा
- उदयपुर गुजरात के साथ सर्वाधिक सीमा
- बाड़मेर गुजरात के साथ न्यूनतम सीमा
- झालावाड़ सर्वाधिक अंतर राज्य सीमा रेखा वाला जिला
- बाड़मेर न्यूनतम अंतर राज्य सीमा रेखा वाला जिला
अन्य राज्यों की सीमाओं से लगने वाले राजस्थान के जिले
- पंजाब से राजस्थान के 2 जिले लगे हुए हैं गंगानगर और हनुमानगढ़
- हरियाणा की सीमा से लगे हुए जिलों की संख्या 7 है हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर
- उत्तर प्रदेश की सीमा से 2 जिले लगते हैं भरतपुर और धौलपुर
- मध्य प्रदेश की सीमा से 10 जिले लगे हुए हैं धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारा, झालावाड, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, और प्रतापगढ़
- गुजरात की सीमा से 6 जिले लगे हुए हैं बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर और बाड़मेर
राजस्थान के संभाग और जिले
- 1 नवंबर 1956 को राजस्थान में 5 संभाग थे
- सन 1962 में मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया ने संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया था
- 26 जनवरी 1987 में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री हरदेव जोशी ने दुबारा से संभागीय व्यवस्था प्रारंभ की और उस समय अजमेर को राज्य का छठा संभाग बनाया गया
- 4 जून 2005 को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सातवें संभाग के रूप में भरतपुर संभाग का गठन किया
वर्तमान में राज्य में 7 संभाग और 33 जिले हैं
संभागों का वर्गीकरण
जयपुर संभाग
- जयपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर और दोसा जयपुर संभाग में 5 जिले हैं
- जनसंख्या व जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से जयपुर सबसे बड़ा संभाग है
कोटा संभाग
- कोटा, बूंदी, झालावाड, और बारा
- जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग कोटा संभाग है
अजमेर संभाग
- अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और नागौर
- यह राज्य का मध्यवर्ती संभाग है
भरतपुर संभाग
- भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिले शामिल है
- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग भरतपुर संभाग ही है
बीकानेर संभाग
- बीकानेर, गंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़
उदयपुर संभाग
- उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़
जोधपुर संभाग
- जोधपुर, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर, पाली और जालौर
- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग जोधपुर संभाग ही है
राजस्थान के जिलों की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार
- 1 नवंबर 1956 को राजस्थान के पूर्ण एकीकरण के समय राजस्थान में 26 जिले थे वर्तमान में राजस्थान में 33 जिले हैं
- प्रतापगढ़ को 26 जनवरी 2008 को 33 वां जिला बनाया गया है
- धौलपुर राज्य का 27 वां जिला 15 अप्रैल 1982 को बनाया गया था
- 10 अप्रैल 1991 को 28 वा जिला दोसा 29 वा जिला बारा और 30 वा जिला राजसमंद बनाया गया था
- 12 जुलाई 1994 को हनुमानगढ़ राज्य का 31 वा जिला बनाया गया था
- 19 जुलाई 1997 को करौली राज्य का 32 वा जिला बनाया गया था
30 जुलाई 2008 को अजमेर नगर निगम का तथा अगस्त 2008 में बीकानेर नगर निगम का गठन किया गया था
दोस्तों यह Rajasthan GK (Raj GK ) Rpsc Exam ka gk याद करने का सबसे आसान तरीका है इस पोस्ट से आप Rajasthan Geography राजस्थान की स्थिति और विस्तार ( Rajasthan ki Sthiti or Vistar ) को Step by Step आसानी से पढ़कर याद कर सकते हैं अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना
4 Comments
Rajasthan Gk ka acha knowledge h aap ke site pr
ReplyDeleteSuperknowledge thank u sir
ReplyDeletenice h
ReplyDeleteVery nice but pdf dal do sir
ReplyDelete