जल जीवन है, इसे सबकों उपलब्ध करवाना पुण्य का काम समझा जाता है । इसके लिए समृद्ध वर्ग और कई बार साधारण वित्त के लोग भी कुएं/तालाब एवं बावडियां खुदवाते हैं ।
राजस्थान के प्रमुख कुएं व तालाब | Rajasthan ke Kuye or Talab
कुएं - यह एक गहरा गड्डा होता है, जिसकी दीवार ईट तथा पत्थरों से बना दी जाती है । मुण्डेर पर ऊँची दीवार होती है, जिससे कोई बाहरी वस्तु, जानवर, बच्चे कुएं में न जा गिरें । राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र में बड़े गहरे कुएं बनते है और रहट की सहायता से पानी निकाला जाता है ।बाणभट्ट ने 'हर्षचरित्र' में रहट का वर्णन किया है ।
झुंझुनू जिले में कुंओं की संख्या 40 हजार है । कुंओं की खुदाई से पूर्व सूंघों की सहायता ली जाती थी, जो सूंघकर बताते थे कि पानी मीठा है या खारा । इसी कर्म के आधार पर खूंघा जाति बनी ।
तालाब - इसमें मुख्यत: पानी इइकट्ठा रहता है । इसके चारों और घाट बना होता है, जिस पर सीढियां और चबूतरे बनाये जाते है जहां बैठकर लोग स्नान करते है तथा कपडे धोते हैं ।
राजस्थान के प्रमुख कुएं व तालाब | Rajasthan ke Kuye or Talab |
बीकानेर के प्रमुख कुएं व तालाब
- रामसर कुंआं बीकानेर
- करणी सागर कुआं बीकानेर
जैसलमेर के कुएं व तालाब
- जैसलू कुंआं जैसलमेर
- चन्दन नलकूप जैसलमेर
उदयपुर के कुएं व तालाब
- बागोलिया तालाब उदयपुर
- दूध तलाई तालाब उदयपुर
- गंगोद भेद कुण्ड आहड ( उदयपुर )
चित्तौड़गढ के कुएं व तालाब
- भीमलत कुण्ड चित्तौड़ दुर्ग में
- रामकुण्ड चित्तौड़ दुर्ग में
- चित्रांग मोरी तालाब चित्तौड़गढ
- गौमुख कुण्ड चित्तौड़गढ
- मुरालिया तालाब चित्तौड़गढ
- सूर्य कुण्ड चित्तौड़गढ
भीलवाड़ा के कुएं व तालाब
- मेनाल कुआं मेनाल (भीलवाड़ा)
- सरेरी तालाब भीलवाड़ा
- खारी तालाब भीलवाड़ा
बारां के कुएं व तालाब
- कुण्ड खोह पानी का चश्मा बारां
- नवलख तालाब बारां
- माला की तलाई बारां
सवाई माधोपुर के कुएं व तालाब
- रानीहाड़ तालाब रणथम्भौर (सवाई माधोपुर)
- पद्मतला तालाब रणथम्भौर (सवाई माधोपुर)
- सुख तालाब रणथम्भौर (सवाईमाधोपुर)
- काला तालाब रणथम्भौर (सवाईमाधोपुर)
- जंगली तालाब रणथम्भौर (सवाईमाधोपुर)
धौलपुर के कुएं व तालाब
- तालाबशाही धौलपुर
- मचकुण्ड धौलपुर
अलवर के कुएं व तालाब
- नारायणी माता कुण्ड अलवर
- तालवृक्ष कुण्ड अलवर
झुंझुनूं के कुएं व तालाब
- बिड़ी भांड का कूआं झुंझुनूं
- बिरदीचन्द कुआं झुंझुनूं
- समस्त तालाब झुंझुनूं
- अजीत सागर तालाब खेतडी ( झुंझुनूं)
- पन्नालाल शाह का तालाब खेतडी ( झुंझुनूं)
- पोद्यार कुआं चिड़ावा (झुंझुनू)
चूरू के कुएं व तालाब
- सेठानी का जोहड़ा चूरू
- पथराला जोहड़ा चूरू
- प्रार्थना/पीथाणा जोहडा चूरू
नागौर के कुएं व तालाब
- ज्ञान तालाब मूण्डवा ( नागौर )
- शुक्र तालाब नागौर
जोधपुर के कुएं व तालाब
- तिवाडी झालरां कुआं जोधपुर
- महिला बाग झालरा जोधपुर
- हेमावास तालाब पाली
पाली के कुएं व तालाब
- दांती तालाब पाली
- मुथाना तालाब पाली
अजमेर के कुएं व तालाब
- नाना साहब का झालरा अजमेर
- चश्मा ए नूर अजमेर
दौसा के कुएं व तालाब
- आलूदा का कुबाणियां कुण्ड लालसोट ( दौसा )
- झाझोरामपुरा का कुण्ड बसवा ( दौसा )
बूंदी के कुएं व तालाब
- धाय का कुण्ड नानकपुरिया बूंदी
- नागर-सागर कुण्ड बूंदी
- सुन्दाधारत तालाब बूंदी .
- जैतसागर तालाब बूंदी
- फूलसागर तालाब बूंदी
- कीर्ति तालाब बूंदी
- मोरी तालाब बूंदी
- बरड तालाब बूंदी
- हिण्डौली तालाब बूंदी
अन्य महत्वपूर्ण कुएं व तालाब
- मोरा कुण्ड नादौती
- एडवर्ड सागर डूंगरपुर
- गडरिया कुआँ भरतपुर
- कपूर सागर आबू (सिरोही)
- बाटाडू का कुआं बाडमेर
0 Comments