नमस्कार दोस्तों Raj GK में आपका स्वागत है आज हम rajasthan gas vidyut pariyojana, राजस्थान की गैस विद्युत परियोजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं यह पोस्ट Rajasthan GK से संबंधित है राजस्थान के विद्युत परियोजना का उल्लेख इस में किया गया है
Read also
Rajasthan Gas Vidyut Pariyojana in Hindi |
गैस पर आधारित परियोजनाए
NTPC की मौजूदा स्थापित क्षमता 52,946मेगावाट (संयुक्त उपक्रम के माध्यम से 7,551 मेगावाट सहित) है जिसमें 50 एनटीपीसी स्टेशनों (21 कोयला आधारित स्टेशनों, 7 संयुक्त,2हाइड्रो आधारित स्टेशन, 1 पवन आधारित स्टेशन), 9 संयुक्त उद्यम स्टेशनों (8 कोयला आधारित और एक गैस आधारित) और 11 अक्षय ऊर्जा परियोजनाए सम्मिलित हैैं।रामगढ गैस विद्युत परियोजना-रामगढ ( जैसलमेर )
- यह राज्य की स्वयं की प्रथम गैस आधारित परियोजना है ।
- इस परियोजना की शुरूआत 1996 में की गई ।
- एशिया का सबसे ऊंचा टी.वी. टॉवर रामगढ़ जैसलमेर में बनाया गया हैं ।
झामर कोटड़ा परियोजना-उदयपुर
- राज्य खान व खनिज निगम लिमिटेड द्वारा उदयपुर जिले में 4 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली इस परियोजना की स्थापना 2001 में की गई ।
अंता गैस विद्युत परियोजना-बारां
- बारां जिले में स्थित यह परियोजना 'राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम ( NTPC ) द्वारा संचालित केंद्र की परियोजना है ।
- इसे गैस की आपूर्ति हजीरा-बीजापुर जगदीशपुर पाईप लाईन द्वारा की जाती है ।
- यह परियोजना राजस्थान में स्थापित केन्द्र की प्रथम परियोजना है ।
धौलपुर गैस कम्बाइण्ड, साइकिल पॉवर प्लांट परियोजना धौलपुर
- इस योजना का प्रथम चरण वह नेफ्ता गैस पर आधारित हैं ।
- यहां गैस की आपूर्ति गैस आथोरिटी आफ इंडिया लिमिटेड ( गेल ) द्वारा इब्राहिपुर धोलपुर से की जा रही है ।
Read also
0 Comments