English East India Company ke Sath 1818 ki Sandhi

नमस्कार दोस्तों Raj GK में आपका स्वागत है आज हम English East India Company ke Sath 1818 ki Sandhi in Rajasthan के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं यह पोस्ट Rajasthan GK से संबंधित है 1818  से पूर्व की संधियों का उल्लेख इस में किया गया है
English East India Company ke Sath 1818 ki Sandhi
English East India Company ke Sath 1818 ki Sandhi


राजपूत राज्यों के साथ 1818 ई. से पूर्व की संधियाँ - 1818 ki Sandhi in Rajasthan

  • राजपूतों द्वारा East India Company का आधिपत्य स्वीकार करने का मूल कारण राजपूत नरेशों द्वारा सामंतों को उच्छुखलता को समाप्त कर अपने विशेषाधिकारों को सुरक्षित करने की अभिलाषा थी ।
  • East India Company की तरफ़ से ' ' चार्ल्स मेटकॉंफ़ ' ' ने राजपूतों नरेशों के साथ संधि की थी ।
  • 1818 में ब्रिटिश गवर्नर जनरल लार्ड हेस्टिंग्स (1813-23 ) था ।
  • प्रथम राजपूत रियासत जिसने East India Company से संधि की करौली महाराजा हरबखापाल सिंहा ( Nov. 1817)
  • कोटा ( महाराव उम्मेदसिह ) दूसरी राजपूत रियासत थी जिसने 26 दिसम्बर 1817 को East India Company के साथ संधि की थी ।
  • जोधपुर ( महाराजा मानसिंह ) तीसरी राजपूत रियासत थी जिसने 6 जनवरी 1818 को संधि की।
  • उदयपुर महाराणा भीमसिंह ने 13 जनवरी 1818 को East India Company के साथ संधि की थी ।
  • जयपुर महाराजा सवाई जगतसिंह ने 2 अप्रैल, 1818 को संधियाँ की ।
  • बीकानेर महाराजा सूरतसिंह ने मार्च 1818 में संधि की ।
  • संधियों के परिणामस्वरूप राजपूत दरबारों में ब्रिटिश सरकार ने P.A. (पॉलिटिकल एजेंट) नामक अधिकारी की नियुक्ति की ।
  • अतिंम राजपूत रियासत जिसने Company से संधि की सिरोही थी ।
  • सिरोही नरेश शिवसिंह ने 11 सितम्बर 1823 को कम्पनी के 'साथ संधि की ।

दोस्तों यह Rajasthan GK (Raj GK ) Rpsc Exam ka gk याद करने का सबसे आसान तरीका है इस पोस्ट से आप Rajasthan History - English East India Company ke Sath 1818 ki Sandhi को Step by Step आसानी से पढ़कर याद कर सकते हैं अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना

Read also 

राजस्थान की स्थिति और विस्तार - Rajasthan ki Sthiti or Vistar

राजपूतों का उदय - Rise of Rajput Clans in India

Post a Comment

0 Comments

close