नमस्कार दोस्तों Raj GK में आपका स्वागत है आज हम pawan urja project in rajasthan राजस्थान पवन ऊर्जा परियोजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं यह पोस्ट Rajasthan GK से संबंधित है राजस्थान के विद्युत परियोजना का उल्लेख इस में किया गया है
pawan urja project in rajasthan |
Pawan urja project in rajasthan
- विश्व में भारत पाँचवा सबसे बड़ पवन ऊर्जा उत्पादक देश है
- भारत में सर्वाधिक पवन ऊर्जा उत्पादक राज्य तमिलनाडू है ।
- राजस्थान का पवन ऊर्जा की दृष्टि से भारत में चौथा स्थान है ।
- राजस्थान में सर्वाधिक पवन ऊर्जा संयंत्र जैसलमेर में लगे हुए है ।
- पवन ऊर्जा के कारण जैसलमेर को पंखों की नगरी उपनाम के जाना जाता है ।
अमरसागर जैसलमेर
राजस्थान में प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना जैसलमेर जिले के अमरसागर नामक स्थान पर 10 अप्रैल 1999 में स्थापित हुईं ।
सोढा बांधन जेसलमेर
- राज्य का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र सोढा बंधन ( जैसलमेर ) 25 मेगावाट तथा दूसरा सर्वाधिक क्षमता वाला पवन ऊर्जा स्टेशन हर्ष पर्वत ( सीकर ) 12 मेगावाट का बनाया गया है ।
- भारत का दूसरा पवन ऊर्जा पार्क राजस्थान में जैसलमेर जिले के लोद्रवा में स्थापित किया गया है ।
- प्रथम पवन ऊर्जा पार्क आन्ध्रप्रदेश के कडप्पा जिले के गाण्डिकाटा में स्थापित किया गया है ।
बड़ा बाग जैसलमेर
- राज्य की प्रथम निजी क्षेत्र की पवन विद्युत परियोजना 2001 में जैसलमेर के बड़ा बाग में स्थापित की गई ।
देवगढ प्रतापगढ़
- राज्य को दूसरी पवन ऊर्जा परियोजना की स्थापना 6 मार्च 2001 मे देवगढ प्रतापगढ में स्थापित की गई ।
हर्ष पर्वत सीकर
- हर्ष पर्वत सीकर मे निजी क्षेत्र की पवन ऊर्जा विद्युत परियोजना स्थापित की गई ।
बीठडी फलौदी जोधपुर
- राज्य की तीसरी पवन ऊर्जा परियोजना फलौदी कस्बे के मास बीठडी गांव में स्थापित किया गया ।
- राजस्थान में अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा स्थापित विभिन्न ऊर्जा संयंत्र निम्न प्रकार है
- अमरसागर (जैसलमेर) 2 मेगावाट 21-10-1999
- देवगढ (प्रतापगढ) 2.25 मेगावाट 22 -08 -2000
- बीठली (जोधपुर) 2.10 मेगावाट 15-04-2001
- सोढा बाँधन (जैसलमेर) 25 मेगावाट 28 -06-2004
- जैसलमेर 10.2 मेगावाट 2006
- पोहरा (जैसलमेर) 10.2 मेगावाट 28 -03-2010
1 Comments
Technician job requirement in Rajasthan
ReplyDelete